मुंगेली। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत हेलमेट अनिवार्यता को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने के लिए मुंगेली पुलिस ने आज बाइक रैली का आयोजन किया। इस रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नवनीत कौर छबड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक (DSP) एस.आर. धृतलहरे और SDOP मयंक तिवारी भी उपस्थित रहे। यह रैली सिटी कोतवाली मुंगेली से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य चौक-चौराहों, बस स्टैंड सहित विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस सिटी कोतवाली में संपन्न हुई।
रैली में पुलिस विभाग की सक्रिय भागीदारी
यह अभियान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नवनीत कौर छबड़ा के निर्देशन में संचालित किया गया। रैली में यातायात पुलिस, कोतवाली स्टाफ, पुलिस लाइन, एसपी कार्यालय और थाना अजाक के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर स्थिति
सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट न पहनने के कारण होने वाली मौतों की भयावह स्थिति को देखते हुए यह अभियान चलाया गया। एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2023 में सड़क दुर्घटनाओं में 54,000 लोगों की मौत सिर्फ हेलमेट न पहनने की वजह से हुई, जो कुल दुर्घटनाओं का 43% है।
मुंगेली पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि सड़क पर सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य रूप से अपनाएं और अपने जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करें।