
मुंगेली। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा एवं ऑपरेशन बाज के तहत मुंगेली पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। थाना जरहागांव पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 01 आरोपी व 01 अपचारी बालक को ब्राउन शुगर और चरस के साथ दबोच लिया।
ग्राम छतौना मेन रोड पर घेराबंदी कर पकड़े गए आरोपियों से 4.03 ग्राम ब्राउन शुगर, 20.18 ग्राम चरस, 2 मोबाइल और तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। जप्त सामान की कुल कीमत 2.80 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी दिवी उर्फ बाबू पाठक (24 वर्ष, रामगोपाल वार्ड मुंगेली) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जबकि अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में मुंगेली पुलिस लगातार त्वरित कार्रवाई कर रही है, जिससे जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से गिरा है और केसों का निपटारा भी पहले से कहीं अधिक तेजी से हो रहा है।
जप्त सामग्री:
ब्राउन शुगर 4.03 ग्राम (कीमत 8,000 रुपये)
चरस 20.18 ग्राम (कीमत 40,000 रुपये)
मोबाइल 2 नग (कीमत 1,10,000 रुपये)
मोटरसाइकिल (कीमत 50,000 रुपये)
कुल जप्ती – 2,80,000 रुपये
मुंगेली पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि नशे की अवैध तस्करी या बिक्री की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, उप पुलिस अधीक्षक एस.आर. घृतलहरे, नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा और साइबर सेल प्रभारी सुशील कुमार बंछोर सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।