
मुंगेली। मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ को पथरिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता दिलाई है। एक गुमशुदा नाबालिग बालिका को रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही सकुशल बिलासपुर से बरामद कर लिया गया है, जिससे परिजनों के चेहरे पर खुशी लौट आई है।
दरअसल, 24.09.2025 को प्रार्थिया ने थाना पथरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बेटी को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। इस पर थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 205/2025 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एस.पी. भोजराम पटेल के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनती कौर छाबड़ा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में, थाना पथरिया प्रभारी निरीक्षक प्रसाद सिन्हा ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने अपहृत बालिका की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर तत्काल रवाना किया और सभी थाना-चौकियों पर रेडियो मैसेज व फोटो भेजकर पतासाजी शुरू की।
पथरिया पुलिस की तीव्र तत्परता के चलते, टीम ने महज 24 घंटे के भीतर ही नाबालिग बालिका को नूतन चौक सरकण्डा, बिलासपुर से बरामद कर लिया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि वह बिना बताए अपनी बुआ के घर बिलासपुर जा रही थी लेकिन रास्ता भटक गई थी। उसके साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
पथरिया पुलिस ने गुम हुई बालिका को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। अपनी बच्ची को सुरक्षित पाकर परिजनों ने मुंगेली पुलिस और टीम का आभार व्यक्त किया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना पथरिया प्रभारी निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, सउनि. पुहकल सिंह ठाकुर, आर. राजीव पटेल, आर. विनोद बंजारे, और म.आर. सीनू सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।