
मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के मार्गदर्शन में संचालित “पहल जागरूकता अभियान” लगातार ग्रामीण अंचलों में सकारात्मक प्रभाव छोड़ रहा है। इसी कड़ी में 31 अगस्त और 1 सितंबर 2025 को अचानकमार टाइगर रिजर्व के सुदूरवर्ती गांव अचानकमार, छपरवा, लमनी और विंदावल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।


चौकी प्रभारी खुड़िया सहायक उपनिरीक्षक माधव टांडिया के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी शत्रुघन खूँटे, बबीता श्रीवास एवं पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड (उड़ान जीएस सो महासमुंद) की टीम ने स्कूलों और गांवों में जाकर बच्चों और ग्रामीणों को जागरूक किया।
अभियान के दौरान विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनुशासन, मेहनत और ईमानदारी के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बच्चों को अपनी प्रतिभाओं को रुचि के अनुसार निखारने और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में साइबर क्राइम, ऑनलाइन ठगी, महिला एवं बाल अपराध, पॉक्सो एक्ट, यातायात नियमों और नशामुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को आत्म-सुरक्षा की तकनीक भी सिखाई गई ताकि वे जीवन में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।
इसके अलावा ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह और टीम भावना का संचार हुआ।


इस अवसर पर अचानकमार सरपंच मीना अनंत, उप सरपंच दीप प्रकाश शाकत, छपरवा सरपंच रोहित अनंत, लमनी सरपंच खुशबू देवी, प्रतिनिधि अमित अग्रवाल और ग्राम सचिव मालिक राम अनंत ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में चौकी प्रभारी द्वारा ग्राम सरपंचों को शमी पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया



ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला से लाभान्वित होकर नशा, अपराध और सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने का संकल्प लिया।