
14 वर्ष वर्ग की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में नम्रता जायसवाल और समृद्धि सोनी का चयन, भागलपुर (बिहार) में करेंगी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व
मुंगेली। विद्या भारती द्वारा आयोजित क्षेत्र स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मुंगेली के सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए जिले का गौरव बढ़ाया। प्रतियोगिता के 14 वर्ष वर्ग में लगातार दूसरी बार विद्यालय की नम्रता जायसवाल और समृद्धि सोनी का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। दोनों बालिकाएँ अब भागलपुर (बिहार) में आयोजित नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मुंगेली सहित पूरे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी।

विद्यालय परिवार में इस उपलब्धि से हर्ष का माहौल है। खेल प्रभारी नरेंद्र श्रीवास्तव, प्राचार्य कामता प्रसाद साहू, विवेकानंद बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं आचार्य परिवार ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विश्वास जताया कि दोनों छात्राएँ राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगी।