
रायगढ़ | 23 अगस्त 2025
संभाग स्तरीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिला मुंगेली की अंडर-17 बालक वर्ग की टीम ने इतिहास रच दिया है। रायगढ़ के चक्रधर स्टेडियम में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मुंगेली टीम ने पहली बार फाइनल में प्रवेश किया और दमदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम को 2-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

इस प्रतियोगिता में मुंगेली नवभारत के जिला प्रतिनिधि योगेश शर्मा के सुपुत्र हर्ष शर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं श्रेयांस तंबोली ने भी कड़े मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाते हुए पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया।
👉 इस जीत से मुंगेली जिले में खुशी और गर्व का माहौल है।
👉 कोच उमेश कुमार पांडेय ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए कहा कि यह उपलब्धि जिले के खेल इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी।