
मुंगेली, 30 जुलाई।
शहर की लाइफ़लाइन कहे जाने वाले पड़ाव चौक से लोरमी बायपास मार्ग की बदहाली अब जनआक्रोश का कारण बनती जा रही है। रोजाना हो रही दुर्घटनाओं और सालों से हो रहे सिर्फ “नापजोख और बैठकों” के खेल से नाराज़ युवा कांग्रेस ने आज को मोर्चा खोलते हुए जिला प्रशासन को एक कड़ा ज्ञापन सौंपा।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जनदर्शन के दौरान यह ज्ञापन सौंपा, जिसमें बायपास सड़क के चौड़ीकरण और पुर्ननिर्माण की तत्काल मांग की गई है।

💢 जनता का सब्र टूटा, युवा कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी
ज्ञापन में कहा गया है कि लोरमी रोड बायपास की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि दोपहिया वाहन चालक तो छोड़िए, दो भारी वाहन आमने-सामने आने पर टक्कर तय है!
इस मार्ग से स्कूली बच्चे, ग्रामीण, व्यापारी और आम नागरिक प्रतिदिन सफर करते हैं, लेकिन गड्ढों से भरी यह सड़क अब खतरे का रास्ता बन गई है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि पिछले कई वर्षों में 15 से ज़्यादा बार इस सड़क की नापजोख हो चुकी है, बैठकों की भरमार रही है, लेकिन आज तक कोई ठोस और स्थायी कार्य शुरू नहीं हुआ। करोड़ों रुपए की मरम्मत भी सिर्फ ‘लीपापोती’ बनकर रह गई है।
✍ युवा कांग्रेस की प्रमुख मांगें:
✅ बायपास मार्ग का चौड़ीकरण व पुर्ननिर्माण शीघ्र शुरू हो
✅ कार्य की स्पष्ट समय-सीमा तय कर जनता को बताई जाए
✅ यदि कोई तकनीकी या प्रशासनिक बाधा है तो पारदर्शिता के साथ उसे सार्वजनिक किया जाए

🛑 चेतावनी: 15 दिन में कार्य नहीं तो घेराव तय!
युवा कांग्रेस ने दो टूक कहा है कि यदि आगामी 15 दिनों के भीतर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस आंदोलन की ज़िम्मेदारी पूर्णतः प्रशासन की होगी।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांत भास्कर ने भी जनदर्शन में टेढ़ाधौरा से केस्तरा मार्ग और करही-खेड़ा मुख्य मार्ग की बदहाली को लेकर चर्चा की और उन्हें जल्द दुरुस्त करने की मांग की।

ये रहे प्रमुख रूप से शामिल:
राजेश छैदईया, लक्ष्मीकांत भास्कर, अभिलाष सिंह, अलीम मिर्जा, हरीश साहू, योगेश्वर सिंह, नानू ठाकुर, अनीता विश्वकर्मा, अजय यादव, मंतराम यादव, सागर सोनी, आयुष ठाकुर, अजय गर्ग, मनीष साहू, सोनू मनहर, वीरेंद्र यादव, देव साहू समेत बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।