
मुंगेली: नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने जनता की समस्या का त्वरित समाधान कर जनसेवा की मिसाल पेश की। आज सुबह दीनदयाल उपाध्याय वॉर्ड सोनकर सेल्स के निवासियों ने उनसे मुलाकात कर मच्छरों के बढ़ते प्रकोप की शिकायत की, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।


जनता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शाम होते ही प्रत्येक गली में फॉगिंग मशीन भेज दी गई। इस त्वरित कार्रवाई से वॉर्डवासियों ने नगर पालिका प्रशासन की तत्परता की सराहना की और अध्यक्ष रोहित शुक्ला के प्रयासों की प्रशंसा की।
इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि श्रवण सोनकर भी मौके पर पहुंचे और खुद फॉगिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नगरवासियों की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है, और इसी तरह आगे भी जनता की जरूरतों को प्राथमिकता दी जाएगी।