
नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की ओर से सितंबर 2025 में जारी स्थानांतरण सूची (क्रमांक ESTB/9385/2025) में चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। इस सूची में उप अभियंता हेमशंकर कुम्हार, जिनका निधन हो चुका है, का नाम शामिल कर उन्हें नगर पालिका परिषद छुईखदान से नगर पंचायत साजा स्थानांतरित कर दिया गया।


इस मामले ने विभाग की कार्यप्रणाली और सूची जारी करने से पहले तथ्यों की जांच पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इधर, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस गलती को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि “यह विष्णुदेव साय सरकार की लापरवाही का जीता-जागता सबूत है। मृत अधिकारी का तबादला करना साबित करता है कि सरकार बिना जांच-पड़ताल के आदेश जारी कर रही है।”

इस चूक को लेकर अब स्थानीय स्तर पर भी चर्चा तेज हो गई है और शासन से आदेश संशोधन व जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग उठ रही है।