
🚴♂️ मुंगेली पुलिस का संदेश – “फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज”
फिट इंडिया मिशन के तहत ‘Sunday of on Cycle’ अभियान, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने खुद की अगुवाई
मुंगेली। फिट इंडिया मिशन और खेलो इंडिया योजना के तहत पूरे देश में 24 अगस्त 2025 को “Sunday of on Cycle” अभियान का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में जिले में साइकिलिंग रैली निकाली गई। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए और आम नागरिकों को स्वस्थ व फिट रहने का संदेश दिया।

रेस्ट हाउस मुंगेली से शुरू हुई यह रैली दाउपारा चौक होते हुए कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुँची। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने साइकिल चलाते हुए नारा दिया – “फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज”।

अभियान में अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली सालिक राम धृतलहरे, रक्षित निरीक्षक नरगिस खिस्ट तिग्गा बघेल, निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, उपनिरीक्षक अमित गुप्ता, उपनिरीक्षक गिरजाशंकर यादव सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए। सभी ने साइकिलिंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने और जन-जन तक फिटनेस का संदेश पहुँचाने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल का संदेश

भोजराम पटेल ने कहा – “साइकिलिंग फिटनेस को दिनचर्या में शामिल करने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका है। यह न केवल शारीरिक सहनशक्ति बढ़ाती है, बल्कि तनाव कम करने और हृदय स्वास्थ्य सुधारने में भी मदद करती है। यदि हर नागरिक प्रतिदिन सिर्फ 30 मिनट साइकिल चलाए तो वह लंबे समय तक स्वस्थ और ऊर्जावान रह सकता है।”
विभाग और समाज दोनों की चिंता
गौर करने वाली बात यह है कि भोजराम पटेल अपने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कल्याण की चिंता उतनी ही गंभीरता से करते हैं, जितनी जिले की कानून-व्यवस्था को लेकर करते हैं। वे विभागीय परिवार को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भागीदारी करवाते हैं।

इस राष्ट्रीय अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को शारीरिक गतिविधियों और फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना है। मुंगेली पुलिस द्वारा निकाली गई यह साइकिल रैली आम नागरिकों के लिए प्रेरणादायक साबित हुई और युवाओं को स्वस्थ भारत की दिशा में योगदान देने का संदेश दिया।