
बछेरा विद्यालय में विद्यार्थियों को दी गई राष्ट्रप्रेम और स्वच्छता की प्रेरणा
मुंगेली, 12 अगस्त 2025 — शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बछेरा में आज ममतामई मिनीमाता जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं न्यौता भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायत बछेरा में तिरंगा रैली भी निकाली गई, जिसमें ग्रामवासियों को राष्ट्र प्रेम, राष्ट्रीय एकता, भाईचारा, सामाजिक समरसता और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती रामशिला ध्रुव, अध्यक्ष श्री महेंद्र ठाकुर, विशिष्ट अतिथि सुकालू ध्रुव, सचिव तोकेशवर सिंह राजपूत, पंच व्यास नारायण, प्रधान पाठक राजकुमार साहू, जागेश्वर साहू, शिक्षिका सरिता पांडेय, शिक्षक विनोद कुमार साहू, सहायक शिक्षक लक्ष्मी कांत जड़ेजा और श्रीमती विमलेश्वरी यादव, शिक्षक त्रिलोक कुमार साहू सहित संकुल समन्वयक एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मिनीमाता जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर चंदन अर्पित किया गया एवं पुष्पांजलि दी गई। सहायक शिक्षक लक्ष्मी कांत जड़ेजा ने मिनीमाता जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म 13 मार्च 1913 को असम के जमुनामुख गांव में हुआ था। वे अविभाजित मध्य प्रदेश की प्रथम महिला सांसद रहीं और समाज सुधार के क्षेत्र में उन्होंने छुआछूत उन्मूलन, गरीब मजदूरों की सहायता, बालिकाओं की शिक्षा, बाल विवाह रोकथाम तथा महिला सशक्तिकरण जैसे अनेक कार्य किए।

मिनीमाता जी का 11 अगस्त 1972 को विमान दुर्घटना में निधन हो गया था, लेकिन उनके कार्य आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। विद्यालय के सभी शिक्षकों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और विद्यार्थियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और न्यौता भोज में सहभागिता की।
तिरंगा रैली में बच्चों और ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। लोगों ने एक स्वर में स्वच्छता और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।