

मुंगेली/छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर आज जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के द्वारा कृषि उपज मंडी के द्वार पर स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति पर कांग्रेसजनों ने मूर्ति की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर पटाखे फोड़ कर एवं मिठाई खिला कर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी। एवं छत्तीसगढ़ राज्य के समृद्धि हमेशा बढ़ती रहे और प्रदेशवासी सुखी रहे ऐसी कामना की।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय, पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष थानेश्वर साहू, पूर्व विधानसभा मुंगेली प्रत्याशी संजीत बनर्जी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, जिला महामंत्री संजय यादव, जिला उपाध्यक्ष अभिलाष सिंह, शहर महामंत्री सूरज यादव, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मंजीत रात्रे, जिला महामंत्री भूपेंद्र साहू,गौरव जैन, हिमालय भारद्वाज, भवानी माथुर उपस्थित रहे।


