

बछेरा (मुंगेली) – 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा 2025 अभियान के अंतर्गत 02 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक चल रहे तीन चरणों के कार्यक्रम के तहत शासकीय प्राथमिक शाला बछेरा में विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तिरंगा आधारित राखी निर्माण, विद्यालय एवं परिसर में स्वच्छता अभियान, पेयजल संरक्षण जागरूकता तथा तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

सहायक शिक्षक लक्ष्मी कांत जड़ेजा एवं सहायक शिक्षिका श्रीमती विमलेश्वरी यादव के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने तिरंगा राखी तैयार की और छात्राओं ने अपने सहपाठी भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर छात्रा साक्षी, मुस्कान, आशी, बुद्धेश्वरी, भारती, सविता, मीरा, खुशी, अंजलि, छोटी मीरा, देविका, हेमलता, शिवरानी, कविता, तीजिया, सरिता, यामिनी, साक्षी, माही, प्रिया और राजेश्वरी विशेष रूप से सक्रिय रहीं।

इसके साथ ही विद्यालय में विश्व आदिवासी दिवस भी उत्साहपूर्वक मनाया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सहायक शिक्षक लक्ष्मी कांत जड़ेजा ने कहा कि भारत के जंगल उसकी धरोहर हैं और आदिवासी समाज ने सदियों से जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कार्यक्रम में प्रधान पाठक जागेश्वर साहू, सहायक शिक्षक लक्ष्मी कांत जड़ेजा, सहायक शिक्षिका श्रीमती विमलेश्वरी यादव सहित सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, तिरंगा राखी एवं विश्व आदिवासी दिवस का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।