
मुंगेली। पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में की गई त्वरित कार्रवाई के तहत धान खरीदी केंद्र तरवरपुर में अनियमितता और गबन के आरोपी सरजू बघेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
आरोपी सरजू बघेल, जो कि धान खरीदी केंद्र तरवरपुर का प्रभारी था, ने वर्ष 2024-25 में खरीदी के दौरान 2094.64 क्विंटल धान, जिसकी कीमत ₹65 लाख 02 हजार 684 रुपये है, का गबन किया था।
इस मामले में प्रार्थी सुमरनदास मानिकपुरी, शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर, शाखा सेतगंगा, थाना फास्टरपुर द्वारा 07 अक्टूबर 2025 को थाना फास्टरपुर में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, सहायक आयुक्त सहकारिता एवं सहायक पंजीयक मुंगेली की जांच रिपोर्ट में पाया गया कि केंद्र में वर्ष 2024-25 में कुल 39,767.20 क्विंटल धान खरीदा गया था, जिसमें से 36,404.36 क्विंटल धान का परिदान किया गया। शेष 3,362.84 क्विंटल धान ऑनलाइन दर्शाया गया था, जबकि जांच में 2,094.64 क्विंटल धान कम पाया गया।
इस पर थाना फास्टरपुर में अपराध क्रमांक 65/2025 धारा 318(4), 316(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी सरजूराम बघेल पिता छोटकू राम बघेल (उम्र 46 वर्ष), निवासी फंदवानीकापा, थाना सिटी कोतवाली मुंगेली को 08 अक्टूबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी, तथा थाना प्रभारी फास्टरपुर गिरीजा शंकर यादव एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
— मुंगेली पुलिस की सक्रिय कार्रवाई से बड़ा गबन मामला उजागर।