
पथरिया। छत्तीसगढ़ में विद्यालयों में कथित रूप से शराब मिलने के विरोध में युवा कांग्रेस पथरिया ने शुक्रवार को एक अनोखा प्रदर्शन किया। शासकीय शराब दुकान के ठीक सामने ‘पाठशाला’ का आयोजन करते हुए युवा कार्यकर्ताओं ने लोगों को पेन, पुस्तक और कॉपी का निःशुल्क वितरण किया।

युवा कांग्रेस का यह प्रदर्शन पथरिया ब्लॉक के ग्राम बावली स्थित शासकीय विद्यालय में हुई एक घटना के बाद हुआ, जहाँ विगत दिनों 10 पेटी शराब और 30 लीटर स्पिरिट बरामद हुई थी। आबकारी विभाग द्वारा शराब जब्त किए जाने के बाद यह खबर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई थी।
‘विद्यालय को मदिरालय बनाने का प्रयास’
प्रदर्शन के आयोजक और युवा कांग्रेस पथरिया के अध्यक्ष राहुल राजपूत ने इस घटना पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार अवैध शराब बिक्री और नकली शराब के कारोबार को संरक्षण दे रही है। राहुल राजपूत ने कहा, “प्रदेश में हजारों स्कूल बंद करने के बाद इन्होंने नई शराब दुकानें खुलवाईं, और अब विद्यालय में शराब रखवाकर उसे मदिरालय बनाने का काम किया जा रहा है। इसी के विरोध स्वरूप शराब दुकान के सामने पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है।”

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश छेदइया ने भी सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान शराब बंदी की बात करने वाले भाजपाई नेता अब खुद सत्ता में आकर अपने संरक्षण में विद्यालयों में शराब बिकवा रहे हैं।
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
एक दिवसीय प्रदर्शन कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, ओबीसी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप कौशिक, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांत भास्कर सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने प्रदेश सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की और इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
कार्यक्रम का संचालन नगर के युवा पार्षद दीपक साहू ने किया। प्रदर्शन के अंत में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की उच्च स्तरीय जांच समिति द्वारा निष्पक्ष जाँच की मांग की है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव असद खोखर समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।