
पुलिस लाइन में 27 नक्षत्रों के नाम पर लगाए गए विशेष पौधे, पर्यावरण संरक्षण का संदेश
मुंगेली, 14 जुलाई 2025 —
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में जिले में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए “पहल” अभियान के अंतर्गत रक्षित केन्द्र मुंगेली में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान 27 नक्षत्रों के प्रतीक 27 विशेष पौधों सहित 200 से अधिक वृक्ष लगाए गए।

कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, कोटवारों एवं पुलिस परिवार के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भोजराम पटेल ने वृक्षों की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करते हुए सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया और अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पौधे न केवल वायु प्रदूषण को कम करने में सहायक होते हैं, बल्कि जल संरक्षण, जैव विविधता और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपनी सामूहिक जिम्मेदारी निभाएं और आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और हरा-भरा पर्यावरण सौंपें।

वृक्षारोपण के अतिरिक्त भोजराम पटेल ने बच्चों को खेलों का महत्व बताया और उनके साथ विभिन्न खेलों में सहभागिता की, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल, रक्षित निरीक्षक नरगिस ख्रिस्ट तिग्गा, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, पुलिस परिवार के सदस्य एवं कोटवारगण उपस्थित रहे।