

मुंगेली। जिले के शहीद एवं स्वर्गीय पुलिसकर्मियों की पावन स्मृति में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह के तीसरे दिन गुरुवार को पुलिस लाइन परिसर भक्ति रस से सराबोर हो उठा। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में कथावाचक उमाकांत मिश्र एवं सूरज मिश्र (बरपाली, रायगढ़) ने श्रीराम कथा और भगवान श्रीकृष्ण जन्म की कथा का भावपूर्ण वर्णन किया।

कथा के दौरान प्राचीन प्रसंगों में ध्रुव भक्त की तपस्या, भक्त प्रहलाद की अटूट श्रद्धा और हिरण्यकश्यप वध की कथा का वर्णन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति और आस्था से ओतप्रोत कर दिया। वहीं भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण प्रसंग पर पुलिस कॉलोनी के नन्हें बच्चों ने कृष्ण वेशभूषा धारण कर जन्माष्टमी का आनंद मनाया, जिससे वातावरण उल्लास और श्रद्धा से भर गया।

भजन संध्या के दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल स्वयं पुलिस परिवार और श्रद्धालुओं के साथ भावविभोर होकर भजनों पर थिरके और प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद की भी विशेष व्यवस्था की गई।
ज्ञात हो कि श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन 08 से 15 सितंबर तक किया जा रहा है। आगामी चौथे दिन बाल लीलाएँ और गोवर्धन पूजा का वर्णन कथावाचकों द्वारा किया जाएगा।
