बस्तर छत्तीसगढ़ टाईम्स न्यूज/छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के रेकावाया और हितुल के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आज, 12 दिसंबर की सुबह 3 बजे से मुठभेड़ जारी है। नक्सल विरोधी इस संयुक्त अभियान में दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव जिलों की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम शामिल है।
50-60 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने जानकारी दी कि दक्षिण अबूझमाड़ के इलाके में पूर्वी बस्तर डिवीजन और इंद्रावती एरिया कमेटी के 50-60 नक्सलियों के मौजूद होने की पुख्ता जानकारी मिली थी। इसके बाद 10 दिसंबर को ही चार जिलों की सुरक्षा एजेंसियों की टीम को संयुक्त रूप से ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था।
सुबह 3 बजे से जारी है मुठभेड़
आज सुबह 3 बजे जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम अबूझमाड़ के जंगलों में पहुंची, वैसे ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। साथ ही पूरे इलाके में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है।
एसपी ने की मुठभेड़ की पुष्टि
दंतेवाड़ा और नारायणपुर के एसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, यह अभियान इंद्रावती एरिया कमेटी के सक्रिय नक्सलियों को घेरने के लिए चलाया जा रहा है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से हताहतों की जानकारी सामने नहीं आई है।
यह ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे व्यापक अभियानों का हिस्सा है। इससे पहले भी कई बड़े ऑपरेशन अबूझमाड़ के दुर्गम इलाकों में चलाए जा चुके हैं।