
मुंगेली। “ऑपरेशन मजनू” अभियान के तहत मुंगेली पुलिस ने फिर एक मनचले युवक पर शिकंजा कसते हुए कार्यवाही की है। स्कूल, कॉलेज, मंदिर एवं अन्य संस्थानों के पास मंडराने वाले युवकों को पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बी.आर. साव शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल मुंगेली के उप प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। आरोप है कि शिक्षक नगर निवासी राम देवांगन (21) स्कूल के ग्राउंड के पास गलत हरकत कर रहा था, स्कूल की खिड़की में झांक रहा था और सिगरेट का धुंआ कक्षाओं की ओर फूंक रहा था। इतना ही नहीं, उसने एक छात्र से वाद-विवाद कर मारपीट भी की।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मयंक तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली कार्तिकेश्वर जांगड़े और उनकी टीम ने शांति भंग की आशंका पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 110/572/2025 धारा 170, 126(बी), 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की।
इससे पहले भी “ऑपरेशन मजनू” अभियान के तहत कन्या शाला मुंगेली के पास मंडराने वाले एक युवक पर कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह का कृत्य करने वाले मनचले युवकों के खिलाफ कठोर प्रतिबंधात्मक और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।