
मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के निर्देशन में संचालित ‘पहल’ अभियान के तहत ग्राम सेमरसल, थाना जरहगांव के शासकीय विद्यालय में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को समाज में बढ़ती कुरीतियों एवं अपराध से बचाकर सकारात्मक दिशा देना रहा।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल ने बच्चों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने कहानी सुनाकर एवं अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए शिक्षा, अनुशासन और मेहनत के महत्व को समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु ईमानदारी से पढ़ाई करने और अपनी प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर टीआई नंदलाल पैकरा के नेतृत्व में पुलिसकर्मी शत्रुघन खूँटे, बबीता श्रीवास एवं पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड (उड़ान जीएस सो महासमुंद) की टीम ने बच्चों को साइबर क्राइम, ऑनलाइन धोखाधड़ी, महिलाओं एवं बच्चों से जुड़े अपराध, यातायात नियमों एवं कानूनों की जानकारी दी।
खेलकूद के साथ-साथ ड्राइंग, पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी और स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। एसडीओपी सालिकराम धृतलहरे एवं पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनकी प्रतिभाओं की सराहना की।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में टीआई नंदलाल पैकरा, थाना स्टाफ जारहागांव एवं जनपद पंचायत लोरमी सभापति विद्यानंद चंद्राकर एवं जया गुप्ता ने विशेष योगदान दिया। आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया और लाभ उठाया।