
रायपुर, 4 अगस्त 2025:
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में वृद्धि का निर्णय लिया है, जिससे आम उपभोक्ताओं को बिल में 50 से 70 रुपये तक का अतिरिक्त भार उठाना पड़ेगा। यह फैसला 1 जुलाई 2025 से प्रभावशील कर दिया गया है।
💡 क्या है बदलाव:
300 से 400 यूनिट तक बिजली की खपत पर अब 40 से 50 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।
500 से 600 यूनिट की खपत पर उपभोक्ताओं को 60 से 70 रुपये तक अतिरिक्त देना होगा।
⚡ ‘बिजली बिल हाफ योजना’ के बावजूद बढ़ेगा बोझ:
राज्य सरकार की ‘बिजली बिल हाफ योजना’ अब भी लागू है, जिसके तहत 500 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले पात्र घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है। लेकिन नियामक आयोग द्वारा दरों में सीधे वृद्धि किए जाने से अब हाफ योजना का लाभ मिलने के बाद भी उपभोक्ताओं को 40 से 70 रुपये तक का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा।
📢 जनता की चिंता बढ़ी:
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब मानसून में बिजली खपत पहले से अधिक रहती है। इससे मध्यम वर्ग और निम्न आय वर्ग के उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ सकता है।
📌 विशेषज्ञों का मानना है कि यह वृद्धि मामूली दिखती है, लेकिन सामूहिक रूप से करोड़ों रुपये का बोझ उपभोक्ताओं पर डालेगी।