
मुंगेली। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में 22 अगस्त को होने वाले आंदोलन की सफलता हेतु जनपद पंचायत सभा भवन में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रांतीय महामंत्री जी आर चन्द्रा, फेडरेशन पर्यवेक्षक रोहित तिवारी, राजेन्द्र अवस्थी, सत्येन्द्र देवांगन, बी.पी. शर्मा और हिमाचल साहू सहित जिले के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई। स्वागत भाषण उपसंयोजक अवधेश शुक्ला ने दिया। बैठक में विभिन्न संगठनों के जिला अध्यक्षों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय आंदोलन को सफल बनाने के संकल्प व्यक्त किए और सभी कर्मचारियों से संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया।

छत्तीसगढ़ लिपिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने शासन के उस आदेश का विरोध किया जिसमें कर्मचारियों को अपने निजी पैसे को शेयर व प्रतिभूतियों में निवेश करने से रोका गया है। उन्होंने मांग की कि इस मुद्दे को भी आंदोलन के एजेंडे में शामिल किया जाए।
प्रांतीय महामंत्री जी आर चन्द्रा ने कहा कि राज्यभर में कर्मचारियों में आंदोलन को लेकर उत्साह है, जिससे यह निश्चित है कि 22 अगस्त का आंदोलन सफल रहेगा। प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि शासन धीरे-धीरे कर्मचारियों के अधिकार व सुविधाएं छीन रहा है, लेकिन फेडरेशन लगातार कर्मचारियों की ढाल बनकर संघर्ष कर रहा है। यदि आंदोलन के बाद मांगें पूरी नहीं होतीं तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।

बैठक में जिला संयोजक जे.एस. ध्रुव, उपसंयोजक अवधेश शुक्ला, छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष आर.के. वैष्णव, प्रधान पाठक संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश निर्मलकर, पेंशन संघ के जिला अध्यक्ष सईद खान, लिपिक संघ के जिला अध्यक्ष एम.ए. रिजवी, कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अश्वनी बंजारे, महासचिव प्रभाकांत शर्मा, प्रवक्ता फूलचंद यादव, सचिव कृष्ण कुमार वर्मा समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
आभार प्रदर्शन आर.के. वैष्णव ने किया और संचालन अत्रिप्रताप सिंह ठाकुर ने किया।