
ऑपरेशन बाज के तहत मुंगेली पुलिस ने 8 तस्करों को गिरफ्तार कर पूरे शहर में घुमाया। आरोपियों से ही लगवाए गए नारे – “हम हैं नशा के सौदागर, हमसे बचिए।”
मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत पुलिस ने ब्राउन शुगर, गांजा व अन्य नशे का कारोबार करने वाले 8 तस्करों को गिरफ्तार कर शहरभर में जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपियों से नारा लगवाया गया – “हम हैं नशा के सौदागर, हमसे बचिए और अपने बच्चों को भी बचाइए।”

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक एस.आर. घृतलहरे व नवनीत पाटिल के पर्यवेक्षण में गठित विशेष टीम ने सिटी कोतवाली, जरहागांव थाना और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों को पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपियों में जाकिर खान, सोनू डांडे उर्फ छोटे सोनू, अनिल कुमार खरसायन उर्फ बड़े सोनू, विष्णु वैष्णव उर्फ शिव बाबा, किशोर ध्रुव और अमित साहू शामिल हैं। ये आरोपी ब्राउन शुगर, नाइट्रा, गांजा व शराब की अवैध तस्करी और बिक्री में लिप्त पाए गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की अपील

पुलिस अधीक्षक ने युवाओं और नागरिकों से अपील की है कि नशे से दूर रहें और नशा करने वालों या नशे के कारोबार की सूचना गुप्त रूप से पुलिस या राष्ट्रीय नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर 1933 पर दें। उन्होंने कहा कि जिले में “पहल अभियान” के जरिए स्कूल, कॉलेज और गांवों में नशा मुक्ति के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गिरजाशंकर यादव, उप निरीक्षक सुशील बंछोर (साइबर सेल प्रभारी), उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा (थाना प्रभारी जरहागांव) सहित पुलिस स्टाफ की अहम भूमिका रही।