
राजिम। बीजेपी विधायक रोहित साहू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक व्यक्ति को खुलेआम धमकाते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में रोहित साहू कहते दिख रहे हैं, “एक दिन में तुम्हारी हेकड़ी निकाल दूंगा, रोहित साहू जितना सीधा है, उतना ही टेढ़ा भी है, तुम रोहित साहू को नहीं जानते।” इस बयान के सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
इस वीडियो को लेकर विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने इसे सत्ता के अहंकार की निशानी बताया, तो आम जनता में भी इस बयान को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। हालांकि, विधायक रोहित साहू की ओर से अभी तक इस पर कोई सफाई नहीं दी गई है।