
ग्राम साल्हेघोरी थाना चिल्फी में चाकूबाजी और मारपीट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कुत्ते के साथ हुए एक दुर्घटना के बाद शुरू हुए विवाद में मारपीट और चाकूबाजी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में हुई कार्रवाई में आरोपियों रामकृपाल निर्मलकर, देवा साहू उर्फ दादू और मनोज यादव को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 115/2025 और 116/2025 दर्ज किया गया था। जांच के दौरान प्रकरण में एससी-एसटी एक्ट की धाराओं का भी समावेश किया गया।
पहले प्रकरण (अपराध क्रमांक 115/2025) में प्रार्थी राजू बंजारे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 30 अगस्त को ग्राम साल्हेघोरी के पास आरोपियों ने जातिगत गाली-गलौज करते हुए चाकू, लाठी-डंडे से मारपीट की, जिससे वह और उसका साथी घायल हो गए। मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। विवेचना में आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं।

दूसरे प्रकरण (अपराध क्रमांक 116/2025) में प्रार्थी जितेन्द्र चेलकर ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई और भतीजे जब ग्राम साल्हेघोरी गए थे तब वहां विवाद हुआ। मामले को शांत कराने पहुंचे प्रार्थी और उसके साथियों पर आरोपियों ने हमला किया। योगेन्द्र साहू ने धारदार हथियार से हमला कर घायल किया। इस प्रकरण में भी एससी-एसटी एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
दोनों मामलों में गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी साक्ष्य के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय/अजाक) एस.आर. धृतलहरे, थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक रघुवीर चंद्रा, सउनि मनकराम ध्रुव, लखीराम नेताम और चौकी डिंडौरी का स्टाफ शामिल रहा।
👉 पुलिस की सक्रियता और तत्परता से ग्रामीणों में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ है।