
मुंगेली/बैगा बाहुल्य क्षेत्र लोरमी में वरदान साबित हुआ संजीवनी एक्सप्रेस
(Sanjivani Express) ने एक बार फिर अपने नाम की तरह काम किया है. यहां 108 स्टाफ की सूझबूझ और तत्परता से एक गर्भवती महिला ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया. डिलीवरी के बाद महिला और नवजात दोनों स्वस्थ हैं. दरअसल, सोमवार दोपहर में 12- 1 बजे के बीच बोइरहा (लोरमी) की रहने वाली बिमला बाई बैगा 22 वर्ष पति भगवान सिंह बैगा को अचानक से प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद परिजनों ने 108 संजीवनी एक्सप्रेस को कॉल किया
खबर मिलते ही EMT (Emergency Medical Technician) झम्मनलाल साहू और पायलट हरिशंकर साहू तुरंत गांव केस के निकले. महिला को एम्बुलेंस में शिफ्ट कर नजदीकी हॉस्पिटल प्राथमिक स्वास्थ केंद्र खुड़िया के लिए रवाना हुए. तभी रास्ते में अचानक से दर्द उठा हॉस्पिटल से लगभग 25किलोमीटर पहले बिजरहा कापा के पास गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा काफी ज़्यादा बढ़ गई.
जिसके बाद ईएमटी ने अपने सुझबुझ का परिचय देते हुए घर वालो की सहमति से डिलीवरी शुरू की इसके बाद ड्राइवर ने महिला की स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस को सड़क किनारे सुरक्षित खड़ा किया. इसके बाद, EMT झम्मन लाल साहू ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क साधा और उनके सलाह के मुताबिक परिजनों की सहमति के बाद प्रसव प्रक्रिया शुरू किया
अभी मां और बच्चा दोनो प्राथमिक स्वास्थ केंद्र खुड़िया में सुरक्षित है
परिजनों ने 108 टीम का धन्यवाद किया