
बिसौनी (अचानकमार)।
प्राकृतिक आपदा में ध्वस्त हुई वनवासी बच्चों की पाठशाला के पुनर्निर्माण हेतु महामहिम राज्यपाल रमेन डेका द्वारा कुल 3.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। यह सहायता प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन द्वारा बिसौनी वनग्राम में संचालित प्रयास वनवासी पाठशाला को दी गई है, जिसमें राष्ट्रपति द्वारा दत्तक लिए गए बैगा समुदाय के बच्चे अध्ययनरत हैं।
गत दिनों आए तेज आंधी-तूफान में बांस-बल्ली से निर्मित अस्थायी स्कूल भवन पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद महामहिम राज्यपाल के निज सचिव श्री शेखर डे ने इसे राज्यपाल महोदय के संज्ञान में लाया।

राज्यपाल डेका ने तत्काल 50,000 रुपये की तात्कालिक सहायता राशि फाउंडेशन के खाते में अंतरित करवाने के निर्देश दिए तथा संस्था के प्रतिनिधियों को राजभवन आमंत्रित किया। इसके पश्चात उन्होंने अतिरिक्त 3,00,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का निर्णय लिया।
राज्यपाल महोदय ने कहा कि यह वही बच्चे हैं जो कुछ दिनों पूर्व राजभवन में उनसे मिलने आए थे और उन्होंने सहयोग का वचन दिया था। यह सहायता उसी वचन की प्रथम कड़ी है।
इस संपूर्ण प्रक्रिया में राजभवन के मुख्य नियंत्रक संजय विश्वकर्मा ने प्रशासनिक औपचारिकताएं पूर्ण कराने में सक्रिय भूमिका निभाई।
संस्था के सदस्य आकाशदीप गुप्ता ने महामहिम राज्यपाल, उनके सचिव तथा राजभवन परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग केवल आर्थिक नहीं, बल्कि वनवासी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है।
📌 प्रमुख तथ्य:
राज्यपाल द्वारा कुल 3.5 लाख रुपये की सहायता
प्रयास संस्था के बैगा बच्चों की पाठशाला ध्वस्त
पुनर्निर्माण हेतु संवेदनशीलता से लिया गया संज्ञान
राजभवन ने निभाया वादा, दिखाया सरोकार