
BIG BREAKING : बेटे ने की मां की बेरहमी से हत्या, पिता पर भी कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला
मुंगेली।जिला मुंगेली के थाना फास्टरपुर क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पारिवारिक विवाद में एक बेटे ने अपनी ही मां की निर्मम हत्या कर दी और पिता पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने इस खौफनाक वारदात के आरोपी को केवल 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की।
🔹 घरेलू रंजिश बनी खौफनाक वारदात की वजह
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सारंगपुर निवासी आरोपी दिनेश कोसले (34 वर्ष) ने बीती रात पारिवारिक विवाद के चलते आक्रोश में आकर अपनी मां देवकी बाई कोसले पर उस समय हमला कर दिया जब वह बिस्तर पर सो रही थीं। आरोपी ने लकड़ी के बत्ते से सिर पर कई बार वार कर उनकी मौके पर ही जान ले ली।
इसी दौरान पिता समारू कोसले को भी कुल्हाड़ी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। परिजन और ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी।

🔹 एसपी भोजराम पटेल के निर्देशन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन और एसडीओपी मयंक तिवारी के नेतृत्व में फास्टरपुर-सेतगंगा थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े और उनकी टीम ने तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर सूचना के आधार पर मात्र 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
🔹 आरोपी ने जुर्म कबूल किया, हथियार बरामद
पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि वह लंबे समय से माता-पिता से नाराज था। गुस्से में आकर उसने यह वारदात कर दी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लोहे की कुल्हाड़ी और एक लकड़ी का बत्ता जब्त कर लिया। आरोपी को 24 जुलाई 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
🔹 थाना टीम की सराहनीय भूमिका
इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करने में उप निरीक्षक पारखराम साहू, सउनि विजय बंजार, सउनि उमेंद गोयल, प्रआर मनोज साहू, मआर तारन मिरे, आरक्षक प्रकाश चंद्रवंशी एवं जलेश्वर कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
👉 मुंगेली पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की पूरे जिले में सराहना हो रही है।
मामले ने ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग अवाक हैं कि घरेलू विवाद इस हद तक पहुंच सकता है।
📰 अपडेट के लिए जुड़े रहिए…