
कार्यक्रम आयोजित स्वदेशी जागरण मंच एवं छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के संयुक्त तत्वाधान में
मुंगेली। अगस्त क्रांति के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान का शंखनाद कार्यक्रम आज मुंगेली के दाऊपारा चौक में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में विशेष रूप से नरेंद्र कोटड़िया, प्रवीण वैष्णव, प्रेम आर्य, कोमल शर्मा, आकाश सोनी, रितेश वाधवा, राम तलरेजा, सावन सोनी, रोशन सोनी, निमेष देवांगन और मनीष वाधवा शामिल हुए। सभी ने मिलकर स्वदेशी अपनाने और विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प लिया।

आयोजकों ने कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता और सम्मान स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने से ही संभव है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय उद्योग, कुटीर उद्योग और कृषि आधारित उत्पादों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया गया।

स्वदेशी जागरण मंच ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे विदेशी वस्तुओं से दूरी बनाकर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।
