
मुंगेली के शासकीय एस.एन.जी. कॉलेज में गुरुवार को हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम, लेकिन सम्मान के मंच पर विवाद की चिंगारी भड़क गई।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि थे, मगर नगर के प्रथम नागरिक और नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला का नाम आधिकारिक निमंत्रण से गायब!


शुक्ला का तीखा बयान —
“मुझे बुलाया जरूर गया, पर नाम मिटा दिया गया… ये केवल मेरी नहीं, नगर के सम्मान की चोट है!”
इस आरोप के बाद स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है। चर्चाओं का दौर जारी — क्या यह चूक थी या जानबूझकर की गई उपेक्षा?