
📍 मुंगेली | 15 जून 2025
मुंगेली जिले में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत थाना जरहागांव पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी छवि कोशले के पास से 39 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब और तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल समेत कुल ₹53,120 मूल्य की सामग्री जब्त की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 14 जून 2025 को जरहागांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के माध्यम से ग्राम ठकुरीकापा की ओर से अवैध देशी शराब का परिवहन कर रहा है। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं डीएसपी एस.आर. धृतलहरे के मार्गदर्शन में घेराबंदी की गई।
टीम ने ग्राम ठकुरीकापा मेन रोड बनिया तालाब के पास आरोपी को पकड़ा, जिसकी पहचान छवि कोशले पिता सैमदास कोशले (उम्र 33 वर्ष) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से नीले रंग की डिटर्जेंट बोरी में रखे 39 पाव देशी शराब (कीमत ₹3,120) तथा मोटर सायकल क्रमांक CG-28 Q-8013 (कीमत ₹50,000) बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 73/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
🔸 इस कार्यवाही में उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर (प्रभारी साइबर सेल मुंगेली) के नेतृत्व में मनकराम ध्रुव, नोखेलाल कुर्रे, नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, लाकेश राजपूत, लक्ष्मण यादव, परमानंद यादव, भेषज पाण्डेकर, राकेश बंजारे, परमेश्वर जांगड़े, हेमसिंह एवं अजय शिवहरे का विशेष योगदान र
🏷️