
लोरमी: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने स्पष्ट रूप से कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता एवं गद्दारी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी कड़ी में, नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी शशांक वैष्णव को पार्टी से निष्कासित करने का निर्देश दिया गया है।
आज जिला कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विजय जांगिड़ ने पार्टी की नीतियों एवं अनुशासन पर जोर दिया। बैठक के दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पार्टी के खिलाफ कार्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
बैठक के बाद, रायपुर रवाना होने से पहले ही उन्होंने लोरमी में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद शशांक वैष्णव को पार्टी से निष्कासित करने के निर्देश दिए। इस संबंध में जिलाध्यक्ष को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, जिसके तहत जिला संगठन एवं प्रशासन महामंत्री संजय यादव ने पत्र जारी कर शशांक वैष्णव के निष्कासन की पुष्टि की।
यह निर्णय पार्टी के अनुशासन को बनाए रखने और संगठन में एकता सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। कांग्रेस नेतृत्व ने यह संकेत दिया है कि भविष्य में भी अनुशासनहीनता के मामलों में ऐसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
