
मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा-निर्देशन में संचालित “पहल अभियान” के तहत थाना लालपुर क्षेत्र में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बंधवा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल का स्वागत विद्यालय प्राचार्य जितेन्द्र सिंह तंवर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा स्काउट्स द्वारा मार्चपास्ट एवं छात्राओं द्वारा तिलक कर किया। विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत, रंगोली और विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपराध से बचाव का संदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों को जीवन में माता-पिता का आदर करने, नशे से दूरी बनाने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि अपनी माँ को जीवन का सबसे अच्छा मित्र मानकर उनसे हर विषय पर चर्चा करें, क्योंकि माँ कभी गलत राह नहीं दिखाती।


उन्होंने विद्यार्थियों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी होने पर गर्व करें, परिस्थिति कैसी भी हो, मेहनत और आत्मविश्वास से सफलता पाई जा सकती है। छात्र-छात्राओं ने भी सहजता से उनके प्रश्नों के उत्तर देकर प्रभावित किया। छात्रा निशा नेताम ने भरतनाट्यम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। थाना लालपुर प्रभारी अमित गुप्ता, पुलिस कर्मी शत्रुघ्न खूँटे, रोशना डेविड (उड़ान जीएससो महासमुंद) सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

विशेष सत्र में विद्यार्थियों और नागरिकों को साइबर धोखाधड़ी, ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड, पॉक्सो एक्ट एवं महिलाओं से जुड़े अपराधों की जानकारी दी गई। साथ ही अपराध से बचने के उपाय बताते हुए 1930 हेल्पलाइन नंबर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।
“पहल अभियान” लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनचौपाल लगाकर मनोरंजक गतिविधियों के जरिए अपराधों से बचाव और जागरूकता फैलाने में सफल हो रहा है।