
मुंगेली | 27 जुलाई 2025
जिले के स्वास्थ्य महकमे में इन दिनों प्रशासनिक हलचल तेज़ है। कुछ ही दिन पहले खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड मुंगेली के पद से डॉ. ज्वाला प्रसाद कौशिक को हटाया गया था, जिसके बाद डॉ. संजय ओबेरॉय को यह जिम्मेदारी दी गई थी। अब इस पद को लेकर एक और बड़ा बदलाव सामने आया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी नवीन आदेश (क्रमांक 433 / स्थापना विभाग / 2025) के अनुसार, डॉ. संजय ओबेरॉय ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारी का दायित्व संभालने में असमर्थता जताई है। इसके चलते डॉ. कमलेश कुमार खैरवार, जो वर्तमान में जिला चिकित्सालय मुंगेली में पदस्थ हैं, को आगामी आदेश तक पूर्ण प्रभार सौंपा गया है।

स्वास्थ्य विभाग के इस तेजी से बदले घटनाक्रम को लेकर अंदरूनी चर्चाएं भी तेज़ हो गई हैं।
डॉ. ज्वाला प्रसाद कौशिक, जो कि अब हटाए जा चुके हैं, पहले से ही अपने व्यवहार को लेकर विवादों में रहते थे। स्टाफ और जूनियर डॉक्टरों के साथ उनकी कार्यशैली को लेकर कई शिकायतें सामने आई थीं।
इस घटनाक्रम के बाद अब जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की कमान डॉ. कमलेश खैरवार के हाथों में है। विभाग को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में विकासखण्ड मुंगेली की स्वास्थ्य सेवाओं में स्थिरता और पारदर्शिता आएगी।
यह आदेश 25 जुलाई को सीएमएचओ मुंगेली द्वारा जारी किया गया और संबंधित सभी उच्च अधिकारियों और कार्यालयों को सूचित कर दिया गया है।
📌 प्रमुख बिंदु:
डॉ. कौशिक को पहले ही पद से हटाया जा चुका था
डॉ. ओबेरॉय ने पारिवारिक कारणों से कार्यभार लेने से किया इनकार
डॉ. कमलेश खैरवार को सौंपी गई नई जिम्मेदारी