
मुंगेली।मुंगेली की सुन्नी हन्फ़ी कच्ची मस्जिद का मुतवल्ली (अध्यक्ष) चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें मुस्लिम समाज के सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की मार्गदर्शिका (2022) के तहत, जिला प्रशासन की निगरानी में मतदान प्रक्रिया पूरी की गई।
इस चुनाव में मुतवल्ली पद के लिए सैय्यद वाजिद और आरिफ खोखर आमने-सामने थे। कुल 580 मतदाताओं में से 424 लोगों ने मतदान किया, जोकि लगभग 74 प्रतिशत है। चार मत अमान्य घोषित हुए। गिनती के बाद सैय्यद वाजिद को 255 और आरिफ खोखर को 165 वोट मिले। परिणामस्वरूप, सैय्यद वाजिद ने 90 मतों की बढ़त के साथ जीत दर्ज की।

नतीजे घोषित होते ही मुस्लिम समाज एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने विजयी प्रत्याशी को बधाई दी। सैय्यद वाजिद ने अपने पहले संबोधन में समाज के पिछड़े वर्ग के लिए कार्य करने एवं समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने की प्रतिबद्धता दोहराई।
चुनाव की पारदर्शिता के लिए कलेक्टर कुंदन कुमार, एसडीएम पार्वती पटेल, तहसीलदार कुणाल पांडे, अतिरिक्त तहसीलदार चंद्रकांत राही, नायब तहसीलदार हरीश यादव और दिलीप खांडे समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं चुनाव कमेटी में समाज के मोईन खान, फ़िरदौश खान, अब्दुल शहजादा, अब्दुल कादिर, आशिफ अली, रिजवान खान, नईमुद्दीन, आशिक अली आदि सक्रिय रहे।
यह चुनाव न सिर्फ लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उदाहरण बना, बल्कि समाज की एकता और जागरूकता का भी परिचायक रहा।