
लोरमी। दशरथ लाल अमरीका बाई आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंधवा (वि.ख. लोरमी, जिला मुंगेली) में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 137वीं जयंती पर शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें गायन, नृत्य, ड्रम वादन और शिक्षकों की नकल जैसी गतिविधियां शामिल थीं। बच्चों ने अपने प्रिय शिक्षकों को उपहार भी भेंट किए।
इस अवसर पर प्राचार्य चंद्रशेखर कोशले ने कहा कि शिक्षक केवल पाठ्यक्रम ही नहीं पढ़ाते, बल्कि छात्रों को जीवन की कठिनाइयों का सामना करने का साहस और सकारात्मक दृष्टिकोण भी सिखाते हैं।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी गोविंद नवरंग ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि शिक्षक जीवन के मार्गदर्शक होते हैं। व्याख्याता गजेन्द्र गर्ग ने शिक्षकों को ज्ञान का दीपक बताया, जबकि शिक्षिका सेवती साहू ने कहा कि शिक्षक दिवस का उद्देश्य शिक्षकों के योगदान और समाज सेवा का सम्मान करना है।
कार्यक्रम में उपप्राचार्य मधु मिरी, व्याख्याता शिक्षक/शिक्षिका विरेंद्र साहू, विरेंद्र मानकर, अनिता पात्रे, हेमलता भास्कर, काजल टोंडे, सकिना कुर्रे, मासूम कोशले, राजीव कोशले सहित छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी चंद्रशेखर बंजारे, कुलदीप, सचिन कोशले, झरना, जानसी भास्कर, रितु साहू, यामिनी साहू, सुमन, सागर, प्रीति मरावी, सुजाता, पायल साहू, शालिनी साहू, देवीका, प्रेमसागर, अतुल, लुसेन, प्रियंका, आशीष, तारीका, रंजीता खांडे, धनंजय, संजू, पायल, आदित्य, अर्जुन, राहुल, भूपेश, भुनेश्वरी, ज्ञानेश्वरी, करीना, लोकेश, संजना, दीपक सिंह ठाकुर, आर्यन बर्मन, भावेश, अर्पित कुमार, लेखराम साहू, धनेश्वर, नवीन डाहिरे, श्रद्धा माथुर आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।