
लोरमी // नगर में गणेश उत्सव को शांति व सौहार्दपूर्वक मनाने के उद्देश्य से थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणेश समिति सदस्य, डीजे व बैण्ड संचालक मौजूद रहे। इस दौरान पर्व के दौरान पालन किए जाने वाले दिशा-निर्देशों पर विशेष चर्चा की गई।


बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर की सभी गणेश समितियां एक ही दिन मूर्ति विसर्जन करेंगी। इसके लिए सड़क मार्ग डायवर्ट, रेत-गिट्टी-वाहनों को हटाने, क्रेन की व्यवस्था, शिवधाट पर विद्युत प्रकाश, गोताखोर, ट्रैफिक नियंत्रण व सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। तेज आवाज में डीजे या धुमाल बजाने पर रोक, रात 10 बजे के बाद साउंड बंद करने और पंडाल सजावट में सार्वजनिक मार्ग व बिजली के तारों से दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

बैठक में तहसीलदार शेखर पटेल, नायब तहसीलदार शान्तनु तारम, एसडीओपी नवनीत पाटिल, सीएमओ चंदन शर्मा, थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव सहित नगरपालिका उपाध्यक्ष डॉ. अशोक जायसवाल, पार्षद व विभिन्न समितियों के सदस्य उपस्थित रहे।

समितियों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार देने की मांग भी बैठक में उठी। नगरवासियों का मानना है कि पूर्व की तरह प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार की घोषणा हो, जिससे सभी समितियां गौरवान्वित महसूस करें और एकजुट होकर विसर्जन में भाग लें।