मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को कड़ी निगरानी और कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
लालपुर थाना पुलिस की कार्रवाई, 40 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद
थाना लालपुर पुलिस एवं साइबर सेल की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम फुलवारी कलां दैहान के पास एक व्यक्ति अत्यधिक मात्रा में अवैध देशी कच्ची महुआ शराब बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और साजन चतुर्वेदी (उम्र 45 वर्ष), निवासी फुलवारी कलां को दो प्लास्टिक के जरीकेनों में कुल 40 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब (कीमत लगभग 8000 रुपये) के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
आरोपी के खिलाफ थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 27/2025 धारा 34 (2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
कार्रवाई में इन अधिकारियों की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक लक्ष्मण खुंटे (थाना प्रभारी लालपुर), उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा (प्रभारी साईबर सेल मुंगेली), सउनि राजाराम साहू (थाना लालपुर) और साइबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अवैध गतिविधियों पर सख्त रुख अपनाएगी मुंगेली पुलिस
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा है कि जिले में अवैध गतिविधियों और मादक पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। चुनावों को निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस सतर्क है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।