
मुंगेली। शहर के भीतर बेतरतीब और तेज रफ्तार से दौड़ते भारी वाहनों को लेकर अब जनआक्रोश तेज हो गया है। सोमवार को गौ सेवा धाम समेत अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए शहर के भीतर भारी वाहनों के प्रवेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
प्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि शहर में भारी वाहनों की आवाजाही के चलते लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। आम नागरिकों के जीवन के साथ-साथ गौवंश और सरकारी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंच रहा है। हाईवे से गुजरते ट्रकों की तेज रफ्तार के चलते गौशालाओं के आसपास विचरण कर रहे मवेशी कई बार दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि नगर की सड़कों पर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। वहीं, गौशालाओं तक मवेशियों की सुरक्षित आवाजाही के लिए अब तक कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है।
इस अवसर पर गौ सेवा धाम के पदाधिकारी मनीष वैष्णव, योगेश ताम्रकार, शिवराम साहू, अजय सिंह राजपूत, शिवशंकर साहू और सूरज यादव सहित कई अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रतिनिधियों ने प्रशासन से इस गंभीर समस्या को त्वरित संज्ञान में लेने और शहर की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। जिला प्रशासन ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही उचित निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया है।