
मुंगेली। नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नगर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं और विभिन्न कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया।
रोहित शुक्ला ने बताया कि नगर के नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करने के उद्देश्य से उन्होंने केंद्रीय मंत्री के समक्ष 875 लाख रुपये के विकास कार्यों का प्रस्ताव रखा है।

प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं –
1️⃣ विवाह घर निर्माण कार्य (400 लाख)
2️⃣ वार्ड क्रमांक 08 एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में बाज़ार शेड निर्माण एवं अन्य विविध कार्य (300 लाख)
3️⃣ नगर में मछली, मुर्गी एवं मटन दुकानों को एक ही स्थान पर शिफ्ट कर कॉम्प्लेक्स/दुकान निर्माण (100 लाख)
4️⃣ रेहुटाखार में गोमाता की सुरक्षा हेतु शेड, बाज़ार शेड एवं अन्य विविध कार्य (75 लाख)

👉 इस मुलाकात के दौरान लंबे समय से मुंगेली की ट्रेन की मांग पर भी चर्चा हुई।
नगर पालिका अध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि यदि इन कार्यों को स्वीकृति मिलती है तो नगर के नागरिकों को न केवल बुनियादी सुविधाएँ मिलेंगी, बल्कि नगर का स्वरूप भी सुदृढ़ होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्रीय मंत्री तोखन साहू नगर की आवश्यकताओं को गंभीरता से लेकर शीघ्र स्वीकृति प्रदान करेंगे।
नगरवासियों में इस पहल को लेकर उत्साह देखा जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि नगर के विकास कार्यों के साथ ही ट्रेन की सुविधा को भी जल्द ही केंद्रीय स्तर से हरी झंडी मिलेगी।