
134 वीं जयंती पर याद किये गए बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर
जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई गईं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती
मुंगेली – बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई जा रही है। इस कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में उन्हें श्रद्धांजलि दी गईं एवं द्वारा दिए गए कार्यों को स्मरण किया गया। इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर एक प्रेरणा स्रोत हैं, उन्होंने अपना सारा जीवन समाज के हित में समर्पित कर दिया, उनके दिखाए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। जब देश में छुआछूत, अशिक्षा जोरों पर थी, उस समय उन्होंने शिक्षा का अलख जगाया, उन्होंने भारत के संविधान की नींव रखी। आज पूरा देश उनकी 135वीं जयंती पर उन्हें नमन करता है।


शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने कहा कि बाबा साहब का योगदान समाज के लिए अतुलनीय है, हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। उनके चरणों में शत शत नमन।
इस अवसर पर कांग्रेस जनों के द्वारा मुंगेली रामगढ़ स्थित वृद्धाश्रम में फल वितरण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में संजीत बनर्जी, श्याम जायसवाल, चुरावन मंगेश्कर, थानेश्वर साहू, शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, संगठन महामंत्री संजय यादव, दिलीप बंजारा, लक्ष्मीकांत भास्कर, इंद्रजीत कुरे, , श्रीमती उर्मिला रमेश यादव, मंजू शर्मा, संतोषी मोना नागरे,पार्षद कुलदीप पाटले, रणजीत सिंह, आयुष सिंह श्रीनेत, राम तलरेजा, राजेंद्र यादव, रमेश राजपूत, नरेंद्र साहू, रवि कोशले, अभिषेक यादव, रूप दास चतुर्वेदी, शिवम जायसवाल, जय सोनी, नवनीत शुक्ला, निधि पौराणिक उपस्थित रहे।
