
मुंगेली, 08 अगस्त 2025। मुंगेली विकासखंड के ग्राम बरदुली स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में शुक्रवार को कक्षा के दौरान छत का प्लास्टर गिरने से दो छात्र-छात्राएं घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय तत्काल मौके पर पहुंचे और विद्यालय का निरीक्षण किया।

प्रधान पाठक अखिलेश शर्मा ने बताया कि प्लास्टर गिरने से कक्षा तीसरी के छात्र हिमांशु दिवाकर और छात्रा अंशिका दिवाकर को सिर और हाथ में चोट आई। दोनों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया।

कलेक्टर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को बच्चों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए और कहा कि शासन के स्पष्ट आदेश हैं कि जर्जर भवनों में किसी भी परिस्थिति में कक्षाएं संचालित न हों। उन्होंने इस गंभीर लापरवाही पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र बावरे, बीआरसी सूर्यकांत उपाध्याय, संकुल समन्वयक शत्रुघ्न साहू और प्रधान पाठक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी चंद्र कुमार धृतलहरे और डीएमसी ओपी कौशिक को भी नोटिस थमाया गया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों से बातचीत की, पहाड़े पूछे और उन्हें चॉकलेट एवं बिस्किट देकर प्रोत्साहित किया। इस बीच बच्चों ने जब जाना कि उनके सामने बैठा व्यक्ति ही जिले का कलेक्टर है, तो वे खुशी और उत्साह से झूम उठे।

कलेक्टर ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में जिले के किसी भी विद्यालय में इस प्रकार की घटना हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।