
मुंगेली। जिले के ग्राम खेढ़ा में मंगलवार को कुएं की सफाई के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दिनेश निषाद (50 वर्ष) और पुरुषोत्तम निषाद (35 वर्ष) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार दोनों लोग कुएं की सफाई करने उतरे थे, तभी भीतर मौजूद जहरीली मिथेन गैस के रिसाव से उनकी दम घुटने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी, जिला प्रशासन की टीम, पुलिस बल और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले गए।

कलेक्टर ने इस दर्दनाक घटना पर दुख जताया और ग्रामीणों से अपील की कि कुएं या किसी भी बंद जगह पर बिना सुरक्षा उपकरण के न उतरें और हमेशा सावधानी बरतें।
👉 यह हादसा एक बार फिर चेतावनी है कि लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।