सरगुजा पुलिस ने अपहरण के मामले का किया खुलासा, छह आरोपित गिरफ्तार
मध्य प्रदेश से अपहृत युवकों को सुरक्षित बचाया, फिरौती वसूली का था मामला
अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने अपहरण के सनसनीखेज मामले में मध्य प्रदेश के दमोह और सागर जिलों के छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने सरगुजा के दो युवकों का अपहरण कर फिरौती वसूली की साजिश रची थी।
मामले की शुरुआत:
19 जनवरी को बड़ा दमाली निवासी दिनेश मरावी ने अपने दोस्त काबिल अंसारी के साथ अंबिकापुर जाने की बात कही थी। उसी रात दिनेश ने पत्नी को फोन कर बताया कि बुधवारी बाजार अजिरमा के पास कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया है। आरोपित उन्हें अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठाकर ले जा रहे थे और हत्या की धमकी देकर 15 हजार व 20 हजार रुपये की फिरौती वसूली।
पुलिस का एक्शन:
गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए फिरौती के लिए इस्तेमाल किए गए फोन पे नंबर और मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया। इसके आधार पर पुलिस टीम ने दमोह और सागर जिलों में छापेमारी की।
गिरफ्तार आरोपित:
1. साहिद खान (34), निवासी पथरिया, दमोह
अन्य पांच आरोपितों की पहचान भी की गई है।
सुरक्षित बचाव:
पुलिस ने अपहृत दिनेश मरावी और काबिल अंसारी को सकुशल बचाकर उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले को आर्थिक लेन-देन और शादी विवाद से जुड़ा बताया है।
जांच जारी:
पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए विस्तृत जांच कर रही है। आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।