
मुंगेली, 29 जनवरी 2025 // कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत जिले में मतदाता जागरूकता अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न वार्डों में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना और ईवीएम (EVM) मशीन के सही उपयोग की जानकारी प्रदान करना है।
इसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया समझाई गई तथा अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए मतदान करने की विधि बताई गई। साथ ही, लोगों को लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और बिना किसी दबाव के मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं, सामाजिक संगठनों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। उपस्थित अधिकारियों ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाता की भागीदारी लोकतंत्र को मजबूत बनाती है। इस अवसर पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया और मतदाताओं को शपथ दिलाई गई कि वे निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस कार्यक्रम के तहत जिले के अन्य वार्डों और सार्वजनिक स्थलों पर भी मतदाता जागरूकता अभियान जारी रहेगा ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने अधिकार का सही उपयोग कर सकें।