
मुंगेली – शहर में इन दिनों VIP कल्चर की गाड़ियों की भरमार देखने को मिल रही है। सड़कों पर फर्राटे भरती ऐसी गाड़ियों में न सिर्फ नंबर प्लेट पर बड़े-बड़े पदनाम लिखे होते हैं, बल्कि कई गाड़ियों पर नीली बत्ती, सायरन, काली फिल्म और ‘प्रेस’ जैसे टैग भी लगे नजर आते हैं। इस ट्रेंड के कारण यातायात नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं और ट्रैफिक पुलिस भी कार्रवाई से कतराती दिख रही है।
गौरतलब है कि इन गाड़ियों में कौन असली अधिकारी है और कौन फर्जी पहचान का उपयोग कर रहा है, यह पहचान पाना बेहद मुश्किल हो गया है। ऐसे में कई लोग बिना किसी अधिकार के खुद को वीआईपी दिखाकर नियमों को ताक पर रख रहे हैं।


26 जुलाई को हुई कार्रवाई, वाहन को सीटी कोतवाली में किया गया जब्त
इसी कड़ी में 26 जुलाई को एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब नीली बत्ती लगी एक गाड़ी तेज रफ्तार में दौड़ रही थी। जांच के दौरान संतोषजनक दस्तावेज और जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को मुंगेली सीटी कोतवाली में जब्त कर लिया।
‘प्रेस’ लिखी गाड़ियों का ट्रेंड बना फैशन स्टेटमेंट
इन दिनों नगर में दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर ‘प्रेस’ लिखवाना फैशन और स्टेटस सिंबल बन गया है। बिना किसी प्रमाणिकता के लोग अपने वाहनों पर ‘प्रेस’ लिखवाकर ट्रैफिक से छूट और विशेष दर्जा पाने की कोशिश करते हैं। इस ट्रेंड के पीछे VIP कल्चर को बढ़ावा देने की मानसिकता भी देखी जा रही है, जिससे आम जनता और प्रशासन दोनों परेशान हैं।
पुलिस की चेतावनी: फर्जी बत्ती-सायरन और प्रेस टैग पर होगी सख्त कार्रवाई
एसडीओपी मयंक तिवारी ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मुंगेली-कवर्धा मार्ग पर चेकिंग के दौरान नीली बत्ती लगी गाड़ी पकड़ी गई है। उन्होंने कहा कि अब ऐसे सभी वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी जिनमें अवैध रूप से लाल/नीली बत्ती, सायरन या ‘प्रेस’ लिखा गया हो और जो संबंधित संस्था से अधिकृत नहीं हैं।

एसडीओपी ने आगे बताया कि ‘प्रेस’ लिखे वाहनों की सूची जिला जनसंपर्क अधिकारी (PRO) से मंगवाई जा रही है, ताकि जिनका इससे कोई संबंध नहीं है, उनके खिलाफ भी उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।