
👉 छत्तीसगढ़ के प्रशिक्षित बेरोजगार शिक्षकों ने अपनी माँगों को लेकर ऐसा तरीका चुना कि हर कोई हैरान रह गया।
👉 भाजपा सरकार से 57,000 शिक्षकों की भर्ती की माँग को लेकर उन्होंने अपना विरोध शादी के निमंत्रण पत्र के अंदाज़ में तैयार बैनर बनाकर किया।

🔹 बैनर में लिखा गया –
“!!श्री गणेशाय नम!!
माटी पूजन, देव पूजन और चिरकत हर्दियाही…
57,000 शिक्षकों की भर्ती 2025 तक, 33,000 भर्ती 2024 तक…”
🔹 कार्यक्रमों को ऐसे पेश किया गया मानो शादी-ब्याह के कार्यक्रम हों।
🔹 यहां तक कि बारात प्रस्थान और पाणिग्रहण जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर अपनी मांगों को बेहद रचनात्मक अंदाज़ में सामने रखा गया।
📌 लोगों ने इस अनोखे प्रदर्शन की खूब तारीफ की और सोशल मीडिया पर बैनर की तस्वीरें वायरल हो गईं।
📌 प्रदर्शनकारियों का कहना है –
“हमारे सपनों की नौकरी को सरकार जल्द मंजूरी दे, वरना हम हर बार ऐसे ही नए और क्रिएटिव तरीकों से अपनी आवाज़ उठाते रहेंगे।”
✅ यह प्रदर्शन इस बात का उदाहरण है कि गंभीर मुद्दों को भी रचनात्मक और अहिंसक तरीके से कैसे रखा जा सकता है।